भारत के दो पड़ोसी पाकिस्तान और श्रीलंका उथल-पुथल भरे दौर में हैं... नए पाकिस्तान का वादा करके सत्ता में आए इमरान खान का सियासी भविष्य आज तय होगा... सरकार गिरने के पूरे आसार है, लेकिन इमरान खान की कोशिशें अभी भी जारी हैं... उधर, श्रीलंका में महंगाई की वजह से इमरजेंसी लगाने की नौबत आ गई... राष्ट्रपति के बेटे समेत 26 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा... 3 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें देखिए सिर्फ जनसत्ता.com पर...